समलैंगिक रिश्ता कबूलने वाली इस खिलाड़ी ने बहन पर लगाए सनसनीखेज आरोप

Hindi Gaurav :: 24 May 2019 Last Updated : Printemail

Image result for दुती चंद100 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड और एशियाई खेलों में 2 रजत पदक जीत चुकी स्टार महिला धावक दुती चंद ने अपनी बहन के साथ संबंध को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. दुती ने अपनी बहन पर आरोप लगाया है कि उनकी बहन उन्हें ब्लैकमेल कर रही है.

दुती चंद ने कहा, 'मेरी बहन मुझे ब्लैकमेल कर रही है, उसने मुझसे 25 लाख रुपए मांगे. उसने एक बार मुझे पीटा था, मैंने पुलिस को सूचना दी थी. चूंकि वह मुझे ब्लैकमेल कर रही थी, इसलिए मुझे अपने रिश्ते के बारे में बताने के लिए मजबूर होना पड़ा.'

ओडिशा के चाका गापालपुर में जन्मी दुती ने पिछले साल हुए एशियाई खेलों में ही 2 रजत पदक जीते थे. उनकी नजरें फिलहाल, 2020 टोक्यो ओलम्पिक पर टिकी हैं. इससे पहले दुती चंद ने अपने सेक्स संबंध को लेकर बड़ी बात कही थी. उन्होंने रविवार को खुलासा किया कि वह समलैंगिक हैं. 23 वर्षीय दुती पहली ऐसी भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह खुलकर माना है कि वह समलैंगिक हैं.

दुती ने खुलासा किया था कि उनके पिछले 3 साल से एक लड़की के साथ संबंध हैं और पिछले साल सितंबर में समलैंगिकता के मुद्दे पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वे गलत नहीं हैं.

दुती ने कहा था, 'जब सर्वोच्च न्यायालय ने धारा 377 पर अपना फैसला सुनाया तब हमने फैसला किया कि अब एक साथ जिंदगी बिताने में किसी प्रकार का खतरा नहीं है. हमने निर्णय लिया कि हम शादी करेंगे और खुद का एक छोटा सा परिवार बसाएंगे.'

दुती ने अपने पार्टनर के बारे में बताया था, "वह मेरे शहर की ही है और उसे भी खेल पसंद है. उसने मेरे बारे में पढ़ा कि मुझे खेल में अपना करियर बनाने के लिए कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और मुझसे कहा कि वह मेरी कहानी से प्रेरित हुई है. इस तरह से हमारी मुलाकात हुई."

comments powered by Disqus